रांची, फरवरी 22 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। पर्यटन स्थल हुंडरू फॉल के टूरिस्ट कांप्लेक्स सह होटल के एक कमरे में लगे एलईडी टीवी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। घटना शुक्रवार रात की है। इस संबंध में होटल के संचालक ने सिकिदिरी थाना को सूचना दी है। एएसआई बाबूलाल टुड्डू ने बताया कि चोर होटल की पिछली खिड़की से अंदर दाखिल हुए थे। अभी इस होटल का उद्घाटन भी नहीं हुआ। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...