नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- हुंडई मोटर इंडिया ने अक्टूबर के लिए अपनी लग्जरी क्रेटा SUV पर मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी इस महीने इस कार पर 5,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस दे रही है। क्रेटा अपने सेगमेंट में नंबर-1 पोजीशन पर रहती है। खास बात ये है कि नया GST 2.0 स्लैब आने से इस पर 69,624 रुपए के टैक्स की कटौती हो गई है। इस तरह इस महीने आपको क्रेटा पर लगभग 75,000 रुपए तक का फायदा मिल सकता है। चलिए इसके सभी वैरिएंट की GST कटौती के बाद की नई एक्स-शोरूम कीमतें देखते हैं।हुंडई क्रेटा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हुंडई क्रेटा में लेवल-2 ADAS के साथ 70 एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। इसे 7 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX (O) वैरिएंट शामिल हैं। क्रेटा की E वैरिएंट देखने में दूसरे वैरिएंट की तरह ही नजर आता...