नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मुकाबला अब पहले से कहीं ज्यादा कड़ा हो चुका है। एक तरफ मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) है, जो अपनी भरोसेमंद परफॉर्मेंस और प्रैक्टिकलिटी के लिए जानी जाती है, वहीं दूसरी तरफ अब नई 2026 हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) ने एंट्री लेकर गेम ही बदल दिया है। हुंडई (Hyundai) ने वेन्यू (Venue) को इतने फीचर्स से लैस कर दिया है कि यह अब सेगमेंट की सबसे प्रीमियम और टेक-लोडेड SUV बन गई है। आइए जानते हैं वो 10 फीचर्स, जो नई वेन्यू (Venue) को ब्रेजा (Brezza) से कहीं आगे खड़ा करते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 34Km के माइलेज वाली मारुति कार पर आया Rs.52100 का डिस्काउंट, कीमत 4.69 लाख 1- ड्युअल 12.3-इंच कर्व्ड डिस्प्ले 2026 वेन्यू (Venue) में अब दो 12.3-इंच की कर्व्ड स...