नई दिल्ली, अगस्त 1 -- हुंडई भारतीय बाजार में नए मॉडल लाने के साथ अपने मौजूदा मॉडल को भी नया रंग-रूप दे रही है। यानी इनके फेसफिल्ट मॉडल लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में अब कंपनी अपनी पॉपुलर और दमदार SUV टक्सन का कायाकल्प कर रही है। नेक्स्ट जनरेशन के मॉडल को कोडनेम NX5 दिया गया है। इसे विदेशों जमी पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे ये साफ होता है कि इसे ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी है। 2026 की तीसरी तिमाही में इसे ग्लोबली लॉन्च करने की भी उम्मीद है। नई टक्सन को भारतीय बाजार में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह SUV मौजूदा मॉडल की तुलना में ये 7-सीटर अधिक मजबूत और सीधी दिखती है, जो हुंडई N विजन 74 और यहां तक कि NEXO FCEV से भी इंस्पायर्ड है। इसका मजबूत रुख लैंड रोवर मॉडल की याद दिलाता है, जो इस बात का संकेत देता है कि कार कंपनियां नई टक्सन...