नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- हुंडई ग्लोबल मार्केट में कई शानदार इनोवेशन कर रही है। एक तरफ जहां कंपनी की शानदार SUV डिजाइन कर रही है। तो दूसरी तरफ वो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी तेजी से आगे बढ़ रही है। अब कंपनी ने ऑटोमोबिलिटी LA 2025 में नंएक डिजाइन स्टेटमेंट के तौर पर क्रेटर कॉन्सेप्ट का वर्ल्ड प्रीमियर होस्ट किया। यह एक कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर है जिसे ब्रांड के अनुसार सेल्स चार्ट से ज्यादा आइडियाज को एक्सप्लोर करने के लिए बनाया गया है। इसे कैलिफोर्निया में डेवलप किया गया। यह हुंडई के लाइफस्टाइल मोबिलिटी सॉल्यूशंस के प्रति मौजूदा जुनून को दिखाता है। हुंडई ने यह कन्फर्म नहीं किया है कि यह प्रोडक्शन में आएगी या नहीं, लेकिन इसका इरादा हमेशा से एक लाइफस्टाइल ऑफ-रोड SUV बनाने का रहा है। हुंडई क्रेटर कॉन्सेप्ट को मुश्किल रास्तों पर चलने के लिए तैयार किया गय...