नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- भारत के सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में हलचल मचाने के लिए हुंडई (Hyundai) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू (Venue) और इसके स्पोर्टी अवतार वेन्यू एन लाइन (Venue N Line) को एक दमदार नए रूप और ढेर सारे फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,89,900 रुपये रखी गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ई-कार बेचने में ये कंपनी निकल गई बहुत आगे; MG, महिंद्रा, हुंडई आसपास भी नहीं रहीइस नई वेन्यू में क्या है खास? नई 2025 हुंडई वेन्यू सिर्फ एक फेसलिफ्ट नहीं है, बल्कि यह एक पूरी तरह से अपडेटेड मॉडल है, जिसमें आपको बोल्ड और आकर्षक डिजाइन देखने को मिलेगी। बोल्ड और आकर्षक डिजाइन अब वेन्यू पहले से ज्यादा चौड़ी और ऊंची हो गई है, जो इसे सड़क पर एक मज़बूत उपस्थिति देती है। इसके मुख्य आकर्षण की बात...