नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Hyundai Motor Q1 results: वाहन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा आठ प्रतिशत घटकर 1,369 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि बिक्री घटने से उसका मुनाफा भी कम हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में वाहन कंपनी का मुनाफा 1,490 करोड़ रुपये रहा था।कितनी रही आमदनी हुंडई मोटर इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में घटकर 16,628 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,568 करोड़ रुपये थी। कंपनी का EBITDA मार्जिन 13.3% दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 13.5% से थोड़ा कम है।डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट इसके अतिरिक्त कंपनी ने 5 अगस्त, 2025 को Rs.21 प्रति इ...