नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- LA ऑटो शो 2025 (Los Angeles Auto Show) में हुंडई (Hyundai) ने अपनी नई कॉन्सेप्ट SUV क्रेटर (Crater) का पर्दा उठा दिया है। यह सिर्फ एक शोकार नहीं, बल्कि कंपनी की एडवेंचर-फोकस्ड इलेक्ट्रिक गाड़ियों की आने वाली जेनरेशन की झलक है। हुंडई (Hyundai) ने साफ कर दिया है कि आने वाले समय में उसकी XRT-बैज्ड SUVs का डिजाइन इसी कॉन्सेप्ट से इंस्पायर होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- फिर नंबर-1 बनी Rs.4.98 लाख की ये कार, माइलेज 34 किमी. से ज्यादा; बलेनो बनी नंबर-2रग्ड फ्यूचरिस्टिक डिजाइन इस ईवी में रग्ड फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलेगी। आर्ट ऑफर स्टील थीम पहली बार इतने दमदार अंदाज में देखी जा रही है। क्रेटर कॉन्सेप्ट (Crater Concept) को हुंडई (Hyundai) की कैलिफोर्निया स्टूडियो टीम ने तैयार किया है। इ...