नई दिल्ली, जुलाई 9 -- हुंडई ग्लोबल मार्केट में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर भी अपनी पहचान बना रही है। इसी दिशा में एक नया कदम उठाते हुए कंपनी अपने इलेक्ट्रिक रोडमैप को एक नई कॉम्पैक्ट SUV के साथ फिर से विस्तार करने के लिए तैयार है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। फिर भी कथित तौर पर कंपनी म्यूनिख मोटर शो में एक कॉन्सेप्ट को पेश कर सकती है। ये इवेंट 9 से 14 सितंबर तक होगा। ग्लोबल लाइनअप में इंस्टर ईवी से ऊपर स्थित होने की उम्मीद है। नया इलेक्ट्रिक मॉडल ज्यादा स्पेस वाली कार तलाश करने वाले ग्राहकों को टारगेट करेगा। इसका अनुपात यूरोप में i20-बेस्ड बेयोन के समान हो सकता है। इसे अपने फुली-इलेक्ट्रिक अवतार में आयोनिक 2 के रूप में ब्रांडेड किया जा सकता है, जिसके बारे में भी अनुमान लगाया गया है। इस SUV के बारे में अ...