नई दिल्ली, जनवरी 8 -- हुंडई (Hyundai) ने 2026 मॉडल ईयर के लिए क्रेटा इलेक्ट्रिक (Creta Electric) की वैरिएंट लिस्ट को चुपचाप अपडेट कर दिया है। इस अपडेट में कंपनी ने 42kWh बैटरी पैक के साथ आने वाले सभी स्मार्ट (Smart) वैरिएंट्स को बंद कर दिया है। पहले ग्राहक क्रेटा इलेक्ट्रिक (Creta Electric) को स्मार्ट, स्मार्ट (O), स्मार्ट (O) HC और स्मार्ट (O) HC डुअल टोन जैसे ट्रिम्स में 42kWh बैटरी के साथ खरीद सकते थे, लेकिन अब ये सभी ऑप्शन ब्रॉशर से हटा दिए गए हैं।अब स्मार्ट वैरिएंट सिर्फ बड़ी 51.4kWh बैटरी के साथ ही उपलब्ध होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी ने एक झटके में इन 3 पॉपुलर कारों को कर दिया सस्ताखरीदारों के लिए इसका क्या मतलब? इस फैसले से क्रेटा इलेक्ट्रिक (Creta Electric) खरीदने की एंट्री पॉइंट स्ट्...