नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- हुंडई मोटर इंडिया ने नवंबर, 2025 में नई वेन्यू को लॉन्च कर शानदार माहौल बना दिया। अब साल के आखिरी महीने में कंपनी ग्राहकों के लिए और भी बड़ा सरप्राइज लेकर आई है। हुंडई ने "December Delight" नाम से एक स्पेशल कैंपेन शुरू किया है जिसके तहत कई मॉडलों पर 1 लाख रुपये तक के अट्रैक्टिव ईयर-एंड बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। ब्रांड का टैगलाइन है, "ये ऑफर और स्टॉक्स कल हों न हों"। यानी जिनको खरीदना है उन्हें जल्दी फैसला लेना होगा।क्या है कैंपेन हुंडई ने "December Delight" कैंपेन को अट्रैक्टिव बनाने के लिए एक नया TVC भी लॉन्च किया है। इसमें ऑफर्स की झलक और परिवारों की उत्साह भरी झांकी दिखती है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर यह नहीं बताया कि किन मॉडलों पर ऑफर मिलेंगे। हालांकि, TVC में एक्सटर, i20, ऑरा, अल्काजार, वरना और ग्रैंड i10 निओस द...