नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- हुंडई मोटर इंडिया के शेयर गुरुवार को एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। शेयरों की कीमतें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 2.3% बढ़कर 2,711.10 रुपये पर पहुंच गईं और यह लगातार दूसरे सत्र में बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह उछाल कंपनी द्वारा कर्मचारी संघ के साथ तीन साल की वेज समझौते को पूरा करने के बाद आया है। इस समझौते में कर्मचारियों को हर महीने 31,000 रुपये की 'उद्योग में अब तक की सबसे बेहतर' सैलरी इंक्रीमेंट मिलेगी। ऑटोमेकर के शेयर पिछले छह महीनों में 70% चढ़े हैं, पिछले एक महीने में 11% की बढ़ोतरी हुई है और वर्ष 2025 में अब तक 50% का उछाल आया है।हुंडई मोटर इंडिया बाजार को क्या बताया हुंडई मोटर इंडिया ने एक फाइलिंग में कहा कि उसने अप्रैल 2024 से मार्च 2027 की अवधि के लिए यूनाइटेड यूनियन ऑफ हुंडई एम्प्लॉयज (UUHE) के साथ एक "पारस...