नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- हुंडई मोटर इंडिया ने अक्टूबर के लिए अपनी लग्जरी सेडान वरना पर मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी इस महीने इस कार पर 55,000 तक के बेनिफिट दे रही है। खास बात ये है कि कंपनी इसके सभी वैरिएंट पर ये डिस्काउंट लेकर आई है। नए GST 2.0 का फायदा भी इस कार को मिला है। पहले इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11,07,400 रुपए थी, जो अब 38,190 रुपए घटकर 10,69,210 रुपए हो गई है। वहीं, वैरिएंट के हिसाब से इस कार पर 57,040 रुपए का फायदा मिल रहा है। यह भी पढ़ें- सिंतबर में 11000 घरों तक पहुंचने वाली SUV पर Rs.50000 की छूट, कीमत Rs.7.26 लाखहुंडई वरना के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस वरना में 1.5 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 113 hp का पावर और 144 Nm का टार्क पैदा करता है। वहीं, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रो 158 hp का पावर और 253 Nm टॉर्क ...