नई दिल्ली, जुलाई 9 -- हुंडई, चीन में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अपने चीनी पार्टनर BAIC के साथ मिलकर काम कर रही है। उनका जॉइंट वेंचर बीजिंग हुंडई, कई नए प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी में है। इनमें से एक हुंडई एलेक्सियो है, जिसे मई 2025 में पेश किया गया था। इसका एक मुख्य फीचर डैशबोर्ड के बीचों-बीच लगा एक बड़ा पैनोरमिक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। सभी कंट्रोल टचस्क्रीन की मदद से कर सकते हैं। स्टीयरिंग पर लगे कंट्रोल बटन को छोड़कर, कहीं भी कोई फिजिकल बटन नहीं हैं। स्क्रीन के बाईं ओर एक छोटा सा हिस्सा विशेष रूप से MID के लिए डेडिकेटड है। चीन के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MIIT) की वेबसाइट पर प्रकाशित आंकड़ों के माध्यम से जून में कुछ विवरण भी सामने आए थे। अब, हुंडई एलेक्सियो की कुछ आंतरिक तस्वीरें ...