नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- निसान इंडिया भारतीय बाजार के लिए आने वाले आने वाले सालों में कई नए मॉडल लाने का प्लान कर रही है। हालांकि, देश के बाहर कंपनी इसकी शुरुआत कर चुकी है। दरअसल, निसान ने ब्राजील में कैट (Kait) कॉम्पैक्ट SUV पेश की है, जो वोक्सवैगन टेरा, हुंडई क्रेटा, फिएट पल्स, शेवरले ट्रैकर और रेनो कार्डियन जैसे कॉम्पिटिटर से मुकाबला करेगी। ब्राजील के रेसेंडे में निसान की फैसिलिटी में प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। निसान कैट को 20 से ज्यादा मार्केट में एक्सपोर्ट किया जाएगा। खासकर साउथ अमेरिका में आगे रखा जाएगा। स्पोर्टियर डिजाइन के साथ, निसान कैट उसी V-प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जो निसान किक्स प्ले में इस्तेमाल होता है। जब निसान ने पिछले साल बिल्कुल नई, 2nd जेन किक्स लॉन्च की थी, तो ओरिजिनल किक्स (1st जेन) को कुछ खास मार्केट में किक्स प्...