नई दिल्ली, अगस्त 2 -- देश की लीडिंग कंपनियों में शामिल हुंडई मोटर इंडिया ने जुलाई 2025 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने पिछले महीने सालाना गिरावट का सामना करना पड़ा। जुलाई 2025 में हुंडई ने घरेलू बाजार में 43,973 यूनिट की बिक्री दर्ज की। यह साल-दर-साल आधार पर भारी गिरावट और ब्रांड के लिए मामूली मासिक गिरावट को दिखाता है। घरेलू बिक्री पूरी तरह से घाटे में रही। हुंडई जल्द ही वेन्यू बी सेगमेंट SUV का एक अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिससे लॉन्च के बाद बिक्री की संभावना बढ़ सकती है। जुलाई 2024 में बेची गई 49,013 यूनिट की तुलना में हुंडई ने साल-दर-साल आधार पर 10.28% की भारी गिरावट और साल-दर-साल आधार पर 5,040 यूनिट की बिक्री का नुकसान दर्ज किया। कंपनी के मंथली सेल्स एनालिसिस की बात करें तो इसमें मामूली गिरावट आई है, क्यो...