नई दिल्ली, जुलाई 2 -- हुंडई मोटर इंडिया के शेयर बुधवार को बाजार में धड़ाम हो गए हैं। हुंडई मोटर इंडिया के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 2123.15 रुपये पर बंद हुए हैं। ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयरों में 4 महीने की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के साथ ही हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में 6 दिन से चली आ रही रैली भी खत्म हो गई है। जून 2025 के कमजोर सेल्स आंकड़ों की वजह से हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में यह गिरावट आई है। हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2265.05 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1542.95 रुपये है। जून में टोटल सेल्स में 6% की गिरावटहुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की सेल्स जून में कमजोर रही है। जून में हुंडई मोटर इंडिया की टोटल सेल्स में स...