नई दिल्ली, जून 9 -- ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को करीब 7 पर्सेंट के उछाल के साथ 1986.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। हुंडई मोटर इंडिया के शेयर अपने ऑल-टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। करीब 11 हफ्तों में हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में सोमवार को एक दिन का सबसे बड़ा उछाल आया है। हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी मैनेजमेंट एक्सपोर्ट प्लान्स पर बुलिश है और भारत से ओवरसीज शिपमेंट के लिए 7-8 पर्सेंट का ग्रोथ अनुमान साझा किया है। बड़ा एक्सपोर्ट हब बनाने की योजनाहुंडई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर उन्सू किम ने एक एनालिस्ट कॉल के दौरान कहा कि हुंडई की अपनी भारतीय इकाई को दक्षिण कोरिया के बाहर सबसे बड़ा एक्सपोर्ट हब बनाने की योजना है। उन्होंने कहा, '...