नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- हुंडई मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2025 के लिए अपनी कारों पर डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी अपनी एंट्री लेवल कार ग्रैंड i10 पर इस महीने शानदार दिवाली डिस्काउंट दे रही है। साथ ही, नए GST 2.0 का फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा। कंपनी इस कार के CNG वैरिएंट्स पर सबसे ज्यादा 55,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, GST के साथ कार पर करीब 1.26 लाख रुपए तक के बेनिफिट मिल रहे हैं। बता दें कि इसके एरा वैरिएंट की शुरुआती कीमत 5,98,300 रुपए थी, जो अब 51,022 घटकर 5,47,278 रुपए हो गई है। चलिए इस कार के सभी वैरिएंट पर मिलने वाले डिस्काउंट और नई कीमतों को देखते हैं। हुंडई ग्रैंड i10 निओस पर अब वैरिएंट के हिसाब से 71,480 रुपए तक की टैक्स कटौती हो गई है। कार के Sportz Dual CNG वैरिएंट की पुरानी कीमत 8,38,200 रुपए थी, जो अब घटकर 7,66,72...