नई दिल्ली, जुलाई 11 -- हुंडई जुलाई महीने के दौरान अपने अलग-अलग मॉडल पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। इसी क्रम में कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) पर बंपर छूट मिल रहा है। बता दें कि जुलाई, 2025 के दौरान हुंडई वेन्यू खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 85,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं हुंडई वेन्यू के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।धांसू हैं हुंडई वेन्यू के फीचर्स फीचर्स के तौर पर हुंडई वेन्यू में 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, ऑटो एसी और वायरलेस फोन चार्जर दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए 6-...