नई दिल्ली, फरवरी 9 -- कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने जनवरी 2025 में कुल 54,003 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनी हुई है। हालांकि, सालाना तुलना में हुंडई (Hyundai) की बिक्री 5.4% घटी, लेकिन दिसंबर 2024 की तुलना में इसमें 28% की जबरदस्त बढ़त देखी गई। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- डिजायर को टक्कर देने आ गई ये नई सेडान, लग्जरी इंटीरियर और कीमत Rs.7.49 लाखहुंडई की टॉप सेलिंग कार - क्रेटा / क्रेटा EV जनवरी 2025 में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) (ICE + EV) की रिकॉर्डतोड़ 18,522 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसकी सालाना (YoY) ग्रोथ 40% (जनवरी 2024 में 13,212 यूनिट्स बिके थे) रही। वहीं, मासिक (MoM) ग्रोथ 47% (दिसंबर 2024 में 12,608 यूनिट्स बिके थे) की रही। भारत में यह तीसरी सबसे ...