नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- एक तरफ हुंडई की पॉपुलर एसयूवी क्रेटा की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। बता दें कि बीते महीने यानी नवंबर, 2025 में हुंडई क्रेटा को 17,000 से ज्यादा ग्राहक मिले। हालांकि, इसी दौरान कंपनी की दमदार एसयूवी टक्सन बिक्री में फिसड्डी साबित हुई। बता दें कि बीते महीने हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) को सिर्फ 6 ग्राहक नसीब हुए। इस दौरान सालाना आधार पर हुंडई टक्सन की बिक्री में 93 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक एक साल पहले यह आकड़ा 84 यूनिट था। आइए जानते हैं हुंडई टक्सन के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक है डिजाइन हुंडई टक्सन एक प्रीमियम मिड-साइज SUV है जो अपने बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के लिए जानी जाती है। इसके फ्रंट में पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न वाली बड़ी ग्रिल दी गई है जिसमें इंटी...