नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- आप हुंडई की प्रीमियम कारों में से एक टक्सन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस कार पर तगड़ा मुनाफा होगा। दरअसल, 22 सिंतबर से कंपनी की इस कार पर नए GST के चलते टैक्स में कटौती होने वाली है। जिसके बाद इस कार को खरीदने में 7.14% या 2,39,303 रुपए की बचत होगी। पहले इस कार के बेस वैरिएंट प्लेटिनम AT की एक्स-शोरूम कीमत 29,26,800 रुपए थी, जो अब घटकर 27,31,661 रुपए हो गई है। यानी इस पर 1,95,139 रुपए की बचत होगी। कंपनी ने टक्सन के सभी वैरिएंट की नई एक्स-शोरूम कीमतों की लिस्ट जारी कर दी है। चलिए इस पर एक नजर डालते हैं।हुंडई टक्सन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हुंडई टक्सन को दो ट्रिम लेवल में खरीद सकते हैं, इसमें प्लेटिनम और सिग्नेचर शामिल हैं। इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला 2.0 लीटर पेट्रोल और दूसरा 2.0 लीटर डी...