नई दिल्ली, मार्च 7 -- अगले कुछ दिनों में नई हैचबैक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, हुंडई की पॉपुलर हैचबैक i20 पर मार्च, 2025 के दौरान बंपर छूट मिल रही है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, हुंडई i20 (Hyundai i20) खरीदने पर ग्राहकों को इस दौरान 50,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं हुंडई i20 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।धांसू हैं कार के फीचर्स हुंडई i20 के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, कार में सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरि...