नई दिल्ली, जुलाई 20 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई की कारों को खूब पसंद किया जाता है। हालांकि, बीते महीने यानी जून, 2025 की बात करें तो सालाना आधार पर हुंडई की बिक्री में गिरावट देखी गई। बता दें कि बीते महीने हुंडई को डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 44,024 नए ग्राहक मिले। हालांकि, इस दौरान हुंडई की बिक्री में सालाना आधार पर 12 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जून, 2024 में यह आंकड़ा 50,103 यूनिट था। सबसे खास बात यह रही की कंपनी की तीन एसयूवी हुंडई क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर ने कंपनी की कुल बिक्री में अकेले 65 पर्सेंट से ज्यादा योगदान दिया। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से। यह भी पढ़ें- लोगों के दिलों-दिमाग से उतर ही नहीं रहा इस SUV का खुमार, बिक्री में बनी नंबर-1कुछ ऐसी रही तीनों एसयूवी की बिक्री कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने...