नई दिल्ली, जुलाई 4 -- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने एक नया माइलस्टोन बना दिया है। बता दें कि महज 5 सालों में हुंडई इंडिया ने भारतीय मार्केट में 11 लाख से ज्यादा सनरूफ से लैस कार की बिक्री की। यह बिक्री भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार सनरूफ और प्रीमियम कारों की ओर ग्राहकों के रुझान को दिखाता है। बता दें कि FY 2024-25 में हुंडई की हर दूसरी कार पैनोरमिक सनरूफ से लैस होती थी। जबकि साल 2025 की पहली छमाही में भी सनरूफ से लैस हुंडई कारों की हिस्सेदारी 54 पर्सेंट है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से। यह भी पढ़ें- अर्टिगा को टक्कर देने वाली इस 7 सीटर पर आया Rs.50000 का डिस्काउंट, कीमत Rs.6.14 लाख14 में से 12 मॉडल सनरूफ वाली हुंडई वर्तमान में अपने 14 में से 12 मॉडलों में सनरूफ ऑफर करती है। इन प्रीमियम सुविधाओं को और अधिक सुलभ बनाने के लिए ह...