नई दिल्ली, अगस्त 22 -- फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए हुंडई ने अपनी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी एक्सटर का नया Pro Pack वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह अपडेटेड पैक एसयूवी को और प्रीमियम और मस्कुलर लुक देता है। कंपनी ने एक्सटर को 2023 में बाजार में उतारा था और तब से यह भारतीय ग्राहकों के बीच अच्छी खासी पॉपुलर हो चुकी है। अब Pro Pack के साथ इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव, नया कलर और एडिशनल फीचर्स जोड़े गए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।10 से ज्यादा हैं कलर ऑप्शन इस पैक की सबसे बड़ी खासियत है इसका नया टाइटन ग्रे मैट पेंट फिनिश जो कार को और दमदार लुक देता है। इसके अलावा, इसमें व्हील आर्च क्लैडिंग और साइड सिल गार्निश भी दिए गए हैं जिससे एसयूवी का स्टांस और मस्कुलर दिखता है। नई एक्सटर अब दस से ज्यादा कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें एटलस व्...