नई दिल्ली, जुलाई 14 -- हुंडई इंडिया ने अपनी लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा (Aura) का लाइनअप और मजबूत करते हुए एक नया वैरिएंट S AMT लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.08 लाख रखी गई है। इस वैरिएंट के जरिए कंपनी का मकसद AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) जैसी एडवांस तकनीक को आम ग्राहकों तक पहुंचाना है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 5 या 7 नहीं, बल्कि इस कार में मिलेंगी 6 सीट, इस महीने भारी छूट भी मिल रहीनए हुंडई ऑरा S AMT वैरिएंट में क्या खास? इस नए वैरिएंट में कई सेफ्टी और फीचर अपडेट्स दिए गए हैं, जो इसे सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control-ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (Hill Start Assist Control- HAC), LED DRLs (Daytime Running Lights), 6...