रांची, नवम्बर 25 -- रांची, संवाददाता। फेयरडील हुंडई की ओर से 'हुंडई एक्सप्लोरर एडवेंचर वैली ट्रेल्स' कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। शुरुआत दीपाटोली स्थित फेयरडील हुंडई शोरूम से हुई। हुंडई के रीजनल हेड अजय तिवारी और टीम लीड जेप्लिन अहमद जमान ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। अधिकारियों ने प्रतिभागियों को दिनभर चलने वाली एडवेंचर ड्राइव और सुरक्षा दिशा-निर्देशों की भी जानकारी दी। स्वागत समारोह के बाद 25 हुंडई कारों के आकर्षक काफिले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह काफिला रांची की खूबसूरत वादियों से होते हुए पतरातू घाटी की ओर बढ़ा। प्रतिभागियों ने रास्ते भर घुमावदार सड़कों, हरे-भरे पहाड़ों और शांत प्राकृतिक दृश्यों के बीच ड्राइविंग का रोमांचक अनुभव लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...