नई दिल्ली, मार्च 19 -- वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स ने वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए टॉप-3 फाइनलिस्ट और सभी कैटेगरी में टॉप-3 की घोषणा की है। वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स जूरी में 30 देशों के 96 प्रतिष्ठित ऑटोमोटिव पत्रकार शामिल हैं। जनवरी 2025 में वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स ने टॉपी सम्मान के लिए दस फाइनलिस्ट की सूची जारी की है। इनमें से, BMW X3, हुंडई इंस्टर / कैप्सप इलेक्ट्रिक और किआ EV3 टॉप-3 में जगह बनाने में सफल रहीं। हाइएस्ट अवॉर्ड्स के लिए टॉप-3 का सिलेक्शन करने के साथ-साथ, अन्य कैटेगीर के तहत भी तीन कारों का सिलेक्शन किया गया। यहा अपनी-अपनी कैटेगरी में तीन फाइनलिस्ट पर एक नजर डालते हैं। 2025 वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर1. BYD सीगल / डॉल्फिन मिनी2. हुंडई इंस्टर / कैस्पर इलेक्ट्रिक3. मिनी कूपर इलेक्ट्रिक 2025 वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर की टॉप मॉडल की बात कर...