आरा, मई 5 -- सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड के पेऊर गांव में प्रजापति समाज की बैठक हुई। आगामी हुंकार रैली को सफल बानाने को लेकर समन्वय समिति की बैठक में तैयारियों पर चर्चा हुई। समन्वय समिति की बैठक में अगामी 25 मई को पटना के मिलर हाई स्कूल में हुंकार रैली को सफल बानाने का आह्वान किया गया। समन्वय समिति की बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव रंजन पंडित, प्रदेश युवा महासचिव शंकर पंडित, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश पंडित की ओर से हुंकार भरते हुए आम जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया। राज्य अध्यक्ष ने कहा कि 25 मई को पांच सूत्री मांगों में प्रजापति कुम्हार को जातीय जनगणना के अनुसार सत्ता में भागीदारी, माटी काटना बोर्ड की स्थापना करना, प्रजापति समाज को एससी-एसटी में शामिल करना, प्रजापति समाज के बच्चों को स्किल डेवलपमेंट के लिए सरक...