कन्नौज, दिसम्बर 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके प्रशंसको में शोक की लहर है। नगर के बनवारी नगर स्थित एसबीवीएस सभागार में चल रहे साहित्यिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम में प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित कलाकारों और साहित्य प्रेमियों ने उनके फिल्मी गानों को गुनगुनाकर उन्हें संगीतमय तरीके से याद किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की शुरुआत हर्षदीप और संजीव चौहान ने फिल्म धर्मवीर के लोकप्रिय गीत छोड़े से न छूटेगी धर्म वीर की जोड़ी से की, जिसने माहौल को भावुक बना दिया। इसके बाद दिलीप श्रीवास्तव ने ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं, हम क्या करें गाकर श्रोताओं को गहराई तक छू लिया। गुलशन कुमार ने रात कली एक ख्वाब में आई प्रस्तुत कर खूब तालिया...