नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- चंडीगढ़। बॉलीवुड की नई रिलीज़ हीर एक्सप्रेस ने सिनेमाघरों में मदर्शकों का ध्यान खींचा है।। लंबे समय बाद दर्शकों किसी फिल्म को लेकर उत्साहित दिखाई दिए है। यह फिल्म केवल युवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों, माता-पिता और दादा-दादी-तीनों पीढ़ियाँ एक साथ थिएटर पहुँच रही है। इसे कई लोग "बेहतरीन फैमिली मूवी" कहकर सराह रहे हैं। थिएटरों में अलग-अलग नज़ारे देखने को मिल रहे है। कई जगह बच्चे स्कूल से सीधे पहुंचे, तो बुज़ुर्ग सत्संग और मंदिर-गुरुद्वारे से लौटते हुए पोते-पोतियों का हाथ थामे थिएटर आ गए। दर्शकों की आँखों में खुशी और भावुकता दोनों दिखी। एक बुज़ुर्ग दर्शक ने कहा - "आजकल साफ-सुथरी फिल्में कम बनती हैं। हीर एक्सप्रेस देखकर दिल को सुकून और पुरानी यादें दोनों मिलीं।" फिल्म की अहमियत इसका पारिवारिक कंटेंट है। इसमें न ग...