नई दिल्ली, मार्च 2 -- हीरो मोटोकॉर्प ने हाल में ही लॉन्च हुए Xpulse 210 और Xtreme 250R की बुकिंग डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2025 में हीरो Xpulse 210 को 1.76 लाख और Xtreme 250R को 1.80 लाख रुपये में लॉन्च किया है। पहले दोनों बाइक्स के लिए बुकिंग फरवरी जबकि डिलीवरी मार्च से शुरू होनी थी। हालांकि, हीरो अब Xpulse 210 और Xtreme 250R की बुकिंग 20 मार्च, 2025 से शुरू करने जा रही है। जबकि डिलीवरी मार्च के अंत या अप्रैल में शुरू हो सकती है। यह भी पढ़ें- इस कंपनी की बाइक छोड़ स्कूटरों पर टूटे लोग, अकेले 41% मार्केट हथिया लीकुछ ऐसे हैं Xpulse 210 के फीचर्स हीरो एक्सपल्स 210 में 210cc का इंजन दिया गया है जो 24.26bhp की अधिकतम पावर और 20.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि बाइक में RSU टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ...