गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) ने हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर की जांच रिपोर्ट भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को सौंप दी है। रिपोर्ट में कहा है कि फ्लाईओवर पर सफर सुरक्षित है पर बड़े पैमाने पर इस फ्लाईओवर की मरम्मत की जरूरत है। इस रिपोर्ट पर एनएचएआई की तकनीकी समिति विचार विमर्श के बाद फैसला लेगी कि मरम्मत की जाए या इसको तोड़कर दोबारा बनाया जाए। जनवरी के पहले सप्ताह में हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर पर जयपुर से दिल्ली की तरफ दो जगह पर बड़े गड्ढे हो गए थे। सरियों के बाहर निकलने के बाद एनएचएआई ने करीब 200 मीटर हिस्से को बेरीकेडिंग करके बंद कर दिया था। इसके बाद एनएचएआई ने इस फ्लाईओवर की सरंचनात्मक जांच करने का आग्रह सीआरआरआई से किया था। अप्रैल में सीआरआरआई की टीम ने इस फ्लाईओवर की जांच शुरू कर...