गुड़गांव, नवम्बर 28 -- गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की रात हीरो होंडा फ्लाईओवर के पास पैदल चल रहे एक युवक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस को हाईवे पर करीब 20 मीटर तक घसीटने के निशान मिले। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस चौकी नाहरपुर रूपा की टीम ने घटनास्थल से शव कब्जे में लिया। युवक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं बरामद हुआ है। युवक ने गहरे रंग की जींस और सफेद टी-शर्ट पहनी हुई थी। उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...