गुड़गांव, अगस्त 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हीरो होंडा चौक रोड पर गुरुवार को तोड़फोड़ के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा। सरस्वती इंक्लेव कॉलोनी में मकान तोड़ने के दौरान अधिकारियों पर नोटिस नहीं देने के आरोप लगे। आरोप लगे कि मकान पर बुलडोजर चलने से करीब पांच लाख रुपये की आंखों की जांच की मशीन टूट गई। दोपहर 12 बजे एनएचएआई का तोड़फोड़ दस्ता हीरो होंडा चौक पर पहुंच गया। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट पटौदी के तहसीलदार रोहतास सिंह थे। इस चौक पर एक होटल के बाहर करीब एक हजार वर्ग गज में बनी गिफ्ट गैलरी को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई। तीन बुलडोजर की मदद से दो पक्की दुकानों के अलावा टीन शेड की दुकानों को करीब एक घंटे के अंदर मलबे में तब्दील कर दिया। इसके बाद तोड़फोड़ दस्ते ने बिजली घर के समी...