नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- हीरो और हार्ले की पार्टनरशिप में तैयार पहला प्रोडक्ट X440 है। इस दो साल से ज्यादा का समया हो चुका है। ऐसे में अब कंपनी ने इसे एक नए मॉडल X440 T के साथ अपडेट किया है। स्टैंडर्ड X440 और X440 T के बीच में कई अंतर देखने को मिलेंगे। इनमें मुख्य अंतर में ज्यादा एंगुलर और बेहतर दिखने वाला पिछला तीन-चौथाई हिस्सा है, इसके अलावा कुछ और छोटे, बारीक दिखने वाले अंतर भी हैं। नई हार्ले-डेविडसन X440 T में पिछला तीन-चौथाई हिस्सा पूरी तरह से नए डिजाइन का है, जो X440 की एक कमी को दूर करता है। X440 T का पिछला हिस्सा ज्यादा एंगुलर और सही अनुपात में है, जिसमें पिछले पहिए और फेंडर के बीच कम खाली जगह है। दूसरे बदलावों में बार-एंड मिरर और चार नए कलर्स शामिल हैं, जो X440 T को सबसे अलग दिखाने में मदद करेंगे। खास बात यह है कि हमें X440 T की ए...