नई दिल्ली, जुलाई 23 -- टू-व्हीलर कंपनी होंडा (Honda) ने अपनी सबसे किफायती और लोकप्रिय बाइक शाइन 100 (Shine 100) का एक नया और प्रीमियम वर्जन होंडा शाइन 100 DX (Honda Shine 100 DX) भारत में पेश कर दिया है। यह बाइक अब न सिर्फ ज्यादा मॉडर्न दिखती है, बल्कि फीचर्स और डिजाइन में भी स्टैंडर्ड शाइन 100 (Shine 100) से आगे निकल गई है। इसकी बुकिंग 1 अगस्त से शुरू होगी और डिलीवरी फेज के अनुसार की जाएगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म! मारुति ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक SUVन्यू शाइन 100 DX में क्या खास?बड़ा फ्यूल टैंक और शानदार लुक होंडा शाइन 100 DX (Shine 100 DX) में अब पहले से चौड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे बाइक ज्यादा मस्कुलर और भारी नजर आती है। इसके अलावा इसमें बोल्ड ग्राफिक्स, क्...