नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- अक्टूबर 2025 भारत के टू-व्हीलर सेगमेंट के लिए ऐतिहासिक महीना साबित हुआ। त्योहारी सीजन की भारी डिमांड और GST में कटौती के चलते गिरी कीमतों ने बिक्री को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया, जहां होंडा (Honda) ने सबसे ज्यादा बिक्री करते हुए नंबर-1 स्थान हासिल किया, वहीं TVS और सुजुकी (Suzuki) ने भी अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने इस SUV पर डिस्काउंट Rs.54000 बढ़ाया, अब पूरे Rs.2.10 लाख सस्ती मिल रही6.50 लाख यूनिट्स के साथ होंडा नंबर-1 होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India-HMSI) ने अक्टूबर 2025 में 6,50,596 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जिसमें 5,98,952 यूनिट की बिक्री घरेलू बाजार से हुई। इसके अलावा 51,644 यूनिट का एक्सपोर्ट ह...