नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Hero motocorp result: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी- हीरो मोटोकॉर्प ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1126 करोड़ रुपये का स्थिर नेट प्रॉफिट दर्ज किया जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 1123 करोड़ रुपये था। इस अवधि में राजस्व 6% घटकर 9,579 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही के लिए एबिटा 1,382 करोड़ रुपये जबकि मार्जिन 14.4% रहा।क्या कहा कंपनी के अधिकारी ने? कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी विवेक आनंद ने कहा-हमारे एंट्री लेवल और डीलक्स मोटरसाइकिलों, 125 सीसी स्कूटर सेग्मेंट की मजबूत डिमांड के कारण हमारा मुनाफा और मार्जिन मजबूत बना रहा। डिमांड, आगामी त्योहारी सीजन और नए उत्पादों के लॉन्चिंग की वजह से हमें आने वाली तिमाहियों में भी ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है।कंपनी का प्लान हीरो मोटोकॉर्प तेजी ...