हरिद्वार, अक्टूबर 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। हीरो मोटोकॉर्प कर्मचारी संघ का प्रथम दो वार्षिक अधिवेशन शिवालिक नगर सामुदायिक केंद्र में हुआ। इसमें सुमित सिंघल को पुनः अध्यक्ष और पवन शर्मा को महामंत्री चुना गया। इसके साथ ही अजीत सिंह राणा को मंत्री, शोभन कुमार और सागर असवाल को उपाध्यक्ष चुना गया। भारतीय मजदूर संघ के टंकार कौशल चुनाव अधिकारी रहे। नए अध्यक्ष सुमित सिंघल ने कहा कि श्रमिकों के हित और न्याय उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने प्रबंधन की ओर से श्रमिकों के शोषण, न्यूनतम वेतन, बोनस और ओवरटाइम भुगतान में अनदेखी की कड़ी निंदा की। कहा कि श्रम कानूनों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...