नई दिल्ली, जुलाई 9 -- हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड विडा ने 2 जुलाई में अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया थी। कंपनी ने इसका नाम विडा VX2 रखा है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये फुल चार्ज पर 142 किलोमीटर तक दौड़ेगा। खास बात ये है कि इसे बैटरी रेंटल प्रोग्राम 'बैटरी एज ए स​र्विस' (BAAS) के साथ पेश किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 99,490 रुपए है। वहीं, BAAS प्रोग्राम (बैटरी की कीमत शामिल नहीं) के साथ इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 59,490 रुपए है। अब कंपनी ने 7 दिन के अंदर ही इसकी कीमत में 15,000 रुपए की कटौती कर दी है। विडा VX2 की BaaS के साथ शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59,490 रुपए + 0.96 रुपए प्रति किमी तय की गई थी, जो पहले से ही एक प्रभावशाली ऑफरिंग थी। अब, कंपनी ने BaaS कीमतों में संशोधन किया गया है, जिससे VX2 की शुरुआती ...