नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी पॉपुलर बाइक एक्स्ट्रीम 125R (Xtreme 125R) को एक नए और ज्यादा एडवांस अवतार में पेश किया है। अब यह बाइक सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं बल्कि पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और फीचर-रिच भी हो गई है। कंपनी ने इसमें डुअल-चैनल-ABS (Dual-Channel ABS), 3 राइड मोड्स और क्रूज कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स जोड़ दिए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सुजुकी ने बनाया कमाल का स्कूटर; ये बिना पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक के बिना चलेगाअब ज्यादा सेफ हुई हीरो एक्स्ट्रीम 125R भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अब 100cc से ऊपर के सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है। उसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए कंपनी ने अपनी एक्स्ट्रीम 125R (Xtreme 125R) मे...