नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प ने विडा के साथ एंट्री की थी। कंपनी अभी भारतीय बाजार में विडा V1 सीरीज के मॉडल बेच रही है। हालांकि, कंपनी ने अब इस सेगमेंट में खुद को और बेहतर बनाने और अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने के लिए नया दांव लगाने जा रही है। दरअसल, हम एक नए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कॉन्सेप्ट की बात कर रहे हैं जिसका नाम विडा उबैक्स (Vida Ubex) है। इसे कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ समय के लिए टीज किया गया था। बाद में इसे हटा भी लिया गया। यह पहला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कॉन्सेप्ट नहीं है जिसे हीरो के विडा डिवीजन ने पेश किया है। इसे पहले Vida Lynx कॉन्सेप्ट (एक इलेक्ट्रिक हल्के वजन वाली ADV मोटरसाइकिल) और Vida Acro कॉन्सेप्ट (शुरुआती लोगों के लिए एक इलेक्ट्रिक मिनी बाइक) देखा था। हाल ही में ...