नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- हीरो मोटोकॉर्प की कंपनी विडा (VIDA) ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के चलते कंपनी बिक्री बढ़ाने के बाद ग्राहकों के भरोसे को अपने लिए मजबूत करना चाहती है। दरअसल, कंपनी ने ग्राहकों का विश्वास मजबूत करने के लिए ओनरशिप सर्विस का एक नया सेट लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम में एक्सटेंडेड वारंटी कवरेज, एश्योर्ड बायबैक, रोडसाइड असिस्टेंस और कनेक्टेड सर्विस सब्सक्रिप्शन शामिल है। इस नई योजना के तहत, विडा स्कूटर्स पर 5 साल या 75,000 किमी की वारंटी लागू होती है, जिसमें 11 प्रमुख कम्पोनेंट शामिल हैं। बैटरी को 5 साल या 60,000 किमी का कवरेज मिलता है, जिससे ओनर्स को खराब होने और अनएक्सपेक्टेड कॉस्ट से सुरक्षा मिलती है। एक सुनिश्चित बायबैक योजना के माध्यम से रीसेल वैल्यू में भी वृद्धि की गई है। 3 साल ब...