नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- भारत में हाल ही में 350cc से ऊपर की बाइक्स पर GST 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद माना जा रहा था कि हार्ले-डेविडसन X440 (Harley-Davidson X440) की कीमत लगभग 20,000 रुपये तक बढ़ जाएगी, लेकिन हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि X440 की कीमत फिलहाल नहीं बढ़ेगी और यह पहले की तरह ही 2.40 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) पर उपलब्ध रहेगी। आइए इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- गजब! Rs.50,000 घटी मारुति अर्टिगा की बिल्कुल फोटोकॉपी इस 7-सीटर कार की कीमतक्यों लिया गया यह बड़ा फैसला? हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन की पार्टनरशिप से बनी यह बाइक पिछले दो क्वार्टर्स से अच्छी बिक्री कर रही है। वहीं, इसका सिबलिंग मॉडल Hero Mavrick 440 खराब सेल्स की वजह से बंद करना पड़ा। ऐसे ...