नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल जनवरी में जूम 160 (Xoom 160) को लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया था। इसकी बुकिंग जुलाई में 7,500 रुपए की टोकन अमाउंट पर शुरू हुई थी। अब कंपनी ने इसकी बिक्री भी शुरू कर दी है। इस महीने के आखिर में इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। इस सिर्फ प्रीमिया डीलरशिप से बेचा जाएगा। भारतीय बाजार में हीरो जूम 160 का मुकाबला यामाहा एरोक्स 155, अप्रिलिया SR 175 और हाल ही में लॉन्च हुई TVS एनटॉर्क 150 जैसे मॉडल से होगा। जूम 160 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपए है। इसमें i3S साइलेंट स्टार्ट टेक्नोलॉजी जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स भी दिए हैं, जो फ्यूल बचाने में मदद करती हैं। अपने बोल्ड डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस्ड फीचर्स के साथ, हीरो जूम 160 ने युवा राइडर्स का ध्यान अपनी ओर ख...