नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले सप्ताह अपनी वेबसाइट पर क्रूज कंट्रोल वाली एक्सट्रीम 160R 4V को लिस्ट किया था। कंपनी ने इसकी कीमत बताए बिना इसके सभी एक्स्ट्रा फीचर्स बता दिए थे। अब, कंपनी ने इसे स्टैंडर्ड एक्सट्रीम 160R 4V से 4485 रुपए ज्यादा कीमत पर टॉप वैरिएंट के तौर पर लॉन्च कर दिया है। क्रूज कंट्रोल वाली हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में स्टैंडर्ड बाइक का मैकेनिकल पैकेज दिया है। इस वैरिएंट में एक राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम है जो क्रूज कंट्रोल को इनेबल करता है, जैसा हमने एक्स्ट्रीम 125R में देखा था। यह सिस्टम तीन राइडिंग मोड रेन, रोड और स्पोर्ट भी देता है। जिन्हें अपडेटेड स्विचगियर और एक्सट्रीम 250R के साथ शेयर किए गए नए कलर-LCD डैश से टॉगल किया जा सकता है। इस नए वैरिएंट में एक्सट्रीम 250R की यूनिट से इंस्पायर्ड एक रिवाइज्ड LE...