नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- अक्टूबर 2025 में हीरो मोटोकॉर्प दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर निर्माता रहा। हीरो मोटोकॉर्प मिली-जुली सेल्स परफॉर्मेंस के साथ सुर्खियों में है, जहां कंपनी की कुल बिक्री में गिरावट दर्ज की गई, वहीं कई मॉडलों ने शानदार बढ़त भी दिखाई। खास बात यह है कि हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) न केवल कंपनी की, बल्कि पूरे भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी रही। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस हैचबैक पर आधे लाख से ज्यादा की छूट, 30 km का है माइलेजहीरो की कुल बिक्री में 7.71% की गिरावट अक्टूबर 2025 में हीरो ने कुल 6,03,615 यूनिट्स की बिक्री की। यह पिछले साल के 6,54,063 यूनिट की तुलना में 7.71% कम है, यानी कंपनी ने 50,448 यूनिट्स की कम बिक्री हुई। यह गिरावट तब आई है, जब GST 2.0 के कारण कीमतें ...